दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। खजराना इलाके में एक घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया जब माता की मूर्ति को कथित तौर पर बुर्के जैसी ड्रेस पहनाई गई। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता लक्की रघुवंशी और उनके साथियों ने मांग की कि मूर्ति बनाने वाले कलाकार और मूर्ति स्थापना करने वालों पर कार्रवाई की जाए। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी मनोज सेंधव के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और बुर्के जैसी ड्रेस मिलने की बात खारिज कर दी गई। हालांकि, मूर्ति कलाकार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।