MP News: गरबा पंडाल में सिगरेट के प्रचार पर हंगामा, फ्री में बांटी जा रही थी सिगरेट, हिंदूवादियों ने आयोजक और कर्मचारी को पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। कनाड़िया इलाके में शनिवार रात एक गरबा पंडाल में सिगरेट के प्रचार को लेकर हंगामा हो गया। हिंदूवादी संगठनों को जानकारी मिली कि पंडाल के पास एक सिगरेट कंपनी सिगरेट का प्रचार कर रही है और युवाओं को मुफ्त में सिगरेट बांट रही है। इस जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग समरसता प्रमुख तन्नू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता पहुंचे और विरोध जताया।

हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आयोजक अंशुल गुप्ता और टेंट में बैठे कर्मचारियों की पिटाई कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिगरेट कंपनी नवयुवकों और गरबा करने आई लड़कियों को मुफ्त में सिगरेट दे रही थी, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। हंगामे के बाद दो मुस्लिम युवकों को भी पकड़ा गया, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा जांच जारी है, और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post