MP News: कांग्रेस विधायक के भतीजे पर मारपीट का आरोप, क्रॉस FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश यूथ महासचिव श्यामू गुर्जर ने कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के भतीजे जितेंद्र गुर्जर और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना शनिवार को हुई, जब श्यामू गुर्जर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। श्यामू के अनुसार, काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी। इसके बाद जितेंद्र गुर्जर और अन्य ने उन पर हमला किया। 

विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने क्रॉस FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामू का आरोप है कि विधायक के भतीजे ने धमकाते हुए कहा कि ग्वालियर ग्रामीण में सिर्फ एक बाहुबली नेता रहेगा और वह साहब सिंह गुर्जर है, बाकी सभी को खत्म कर दिया जाएगा।

मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post