MP News: 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त, NCB और ATS गुजरात की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर एक फैक्ट्री पर छापा मारते हुए 1800 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की है। यह फैक्ट्री बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित थी, जो कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। छापेमारी के दौरान 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया, जो ठोस और तरल दोनों रूपों में था। इसके साथ ही ड्रग्स बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले 5 हजार किलोग्राम कच्चे माल और उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी

इस छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:

1. अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी- भोपाल निवासी

2. सान्याल बाने - नासिक, महाराष्ट्र निवासी

आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) के अवैध निर्माण और बिक्री के मामले में कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सान्याल बाने दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और ड्रग्स सप्लाई का काम देखता था।

फैक्ट्री में ड्रग्स निर्माण

छानबीन के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री 6 महीने पहले किराए पर ली गई थी और यहां प्रतिदिन लगभग 25 किलो एमडी ड्रग्स का उत्पादन किया जाता था। 

गुजरात ATS और NCB की इस कार्रवाई की मध्यप्रदेश के खुफिया विभाग को भनक भी नहीं लगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post