दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। तेजगढ़ सहकारी बैंक में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बैंक की दीवार में छेद कर तिजोरी तक पहुंचने के बाद साढ़े 7 लाख रुपए की नकदी चुरा ली।
तिजोरी में कुल 22 लाख 50 हजार रुपए रखे थे, जिसमें से तिजोरी के निचले हिस्से में रखे साढ़े 7 लाख चोरी हो गए, जबकि बाकी 15 लाख रुपए सुरक्षित रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस डॉग स्कॉट की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच के संबंध में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।