MP News: 92 वर्षीय बुजुर्ग का शव मंदिर की बावड़ी में मिला

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। शास्त्री नगर शिव मंदिर की बावड़ी में शनिवार रात एक 92 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान बसंतराव कोलम्बेकर के रूप में हुई है, जो शास्त्री नगर के निवासी थे। बसंतराव, जो भाजपा नेता और वार्ड 33 के संयोजक संतोष कोलम्बेकर के पिता थे, रोजाना मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे।

रात करीब 9.15 बजे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में बावड़ी में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बसंतराव रेलवे के डाउन यार्ड के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में मास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post