MP News: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। अयोध्या नगर थाना के पास शनिवार रात एक डंपर की टक्कर से एक्टिवा सवार 18 वर्षीय आकाश गुजराती की मौत हो गई। हादसे के बाद रविवार को परिजनों ने शव को अयोध्या चौराहे पर रखकर आरोपी चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि चालक को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया था।

हादसे में मृतक आकाश अपने दोस्त के साथ एक्टिवा पर सवार था जब मिट्टी से भरे डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि घायल साथी नीतेश को पुलिस ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया। मृतक आकाश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और एक वॉशिंग सेंटर पर काम करता था।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और डंपर को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post