MP News: कर्ज लौटाने से बचने के लिए कबाड़ कारोबारी ने बीवी के साथ मिलकर रची झूठी डकैती की कहानी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग निवासी कबाड़ कारोबारी शाकिर खान के घर में हुई कथित डकैती का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शाकिर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह झूठी कहानी रची थी ताकि कर्ज लौटाने से बचा जा सके।

शाकिर खान ने बताया कि वह करीब दो महीने से इस योजना पर काम कर रहा था। उसकी पत्नी ने उसके हाथ-पैर नायलॉन की रस्सी से बांधे थे और उसने कमरे की कुंडी सुतली से बंद कर ली थी। फिर रात 3 बजे अपने रिश्तेदारों को फोन कर झूठी लूट की सूचना दी।

पुलिस को शुरू से ही इस मामले में शक था और पूछताछ में शाकिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post