Jabalpur News: स्टेशन के पास दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवक की उसके नाबालिग भांजे के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास हुई। युवक, जिसका नाम चंद्रभान रैदास था, अपने 15 वर्षीय भांजे के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा जिले जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था। ट्रेन शाम 6 बजे की थी, लेकिन भांजे को भूख लगी तो वह मामा के साथ स्टेशन के बाहर नाश्ता करने निकला।

नाश्ता करने जाते समय दो बाइक पर आए चार हमलावरों ने अचानक उनका रास्ता रोक लिया और पैसों की मांग की। चंद्रभान के विरोध करने पर हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और गले में चाकू मार दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल चंद्रभान को पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि विवाद की असल वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर राजस्थान से उत्तर प्रदेश जा रहे युवक पर हमला क्यों हुआ और उसकी हत्या के पीछे क्या कारण था।

Post a Comment

Previous Post Next Post