MP News: ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, लोडेड कट्टा और कारतूस बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने उटीला, बिजौली और हस्तिनापुर क्षेत्र में 17 अपराधों में लिप्त एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश का नाम प्रमोद जाट है, जो आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ लूट, मारपीट, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने किसी के साथ मारपीट की है। जैसे ही पुलिस ने छानबीन शुरू की, वह युवक भागने लगा और पहाड़ पर चढ़ गया। पुलिस भी उसका पीछा करती हुई पहाड़ पर चढ़ी, लेकिन युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

प्रमोद जाट की हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि उसने ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में कुल 17 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस से पूछताछ में प्रमोद जाट किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर रहा है, लेकिन पुलिस का मानना है कि वह किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post