दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम के संभाग क्रमांक 10, रांझी में तैनात एस.आई. दिलीप कुमार गेराय के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर जीटीएस डिपो में भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जीटीएस डिपो के कर्मचारियों ने श्री गेराय के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया। जीटीएस डिपो के सुपरवाइजर अरुण जैन और टीम के सदस्यों, जिनमें मो. शोएब, आजाद खान, दानिश, गगन यादव, इस्लामुद्दीन मंसूरी, उमेश वंशकार, हरिओम, छोटेलाल रैदास, पंचम ठाकुर, आकाश रैदास, बुधराम गौंड, संजय ठाकुर, दीपक, साजन, और राहुल शामिल थे, ने संयुक्त रूप से श्री गेराय को पुष्प माला पहनाई और पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। अपने कार्यकाल के दौरान दिलीप गेराय ने नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाएं प्रदान कीं। उनकी सेवाओं के प्रति कर्मचारियों और सहकर्मियों ने आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कर्मचारियों ने गेराय के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह में भावुकता और सम्मान का माहौल था, जिसमें श्री गेराय ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए अलविदा कहा।
Tags
jabalpur