Jabalpur News: रांझी में युवक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी क्षेत्र में देर रात प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  शांतिनगर निवासी बादल चौधरी (27 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। देर रात लगभग 10:30 बजे खाना खाकर वह टहलने के लिए बाहर निकला था। इस दौरान उसने देखा कि पास में रहने वाले बबलू यादव और गणेश चौधरी के बीच मारपीट हो रही थी। बादल ने गणेश को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, तो शराब के नशे में धुत बबलू यादव ने उसे गालियां दी।

बादल ने गालियों का विरोध किया, तो बबलू यादव ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे बादल को पसली में चोट आई। बीच-बचाव करने आए बादल के चाचा सुरेश चौधरी, पड़ोसी गन्नू चौधरी और मां बेबी चौधरी को देखकर बबलू यादव मौके से भाग गया।

पुलिस ने बादल चौधरी की शिकायत पर बबलू यादव के खिलाफ धारा 296, 115(2), 109 के तहत मामला दर्ज किया है और एससी/एसटी एक्ट की भी धारा लगाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post