दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक शिक्षक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने 23 लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जोगेंद्र पाठक (50 वर्ष), निवासी एपीआर कॉलोनी, मंडला रोड, बिलहरी और जिडास कॉलेज तिलहरी में शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध लिंक भेजकर शेयर मार्केट के ट्रेडिंग एप में निवेश करने का झांसा दिया।
जोगेंद्र पाठक ने बताया कि सुबह लगभग 10:45 बजे व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया, जो "m,Stock by Mirac Assct" नामक एक ट्रेडिंग एप का लिंक था। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उन्हें एप पर खाता खोलने और ट्रेडिंग शुरू करने के लिए प्रेरित किया। आरोपी ने अलग-अलग खातों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, बंधन बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 23 लाख 65 हजार रुपये जमा करवाए।
जब जोगेंद्र पाठक ने अपने पैसे एप से निकालने का प्रयास किया तो उनके डीपीआईडी नंबर को फ्रीज कर दिया गया। इस पर जब उन्होंने व्हाट्सएप पर संपर्क किया, तो आरोपी ने उनसे और 82 हजार रुपये जमा करने की मांग की, जिससे उनका शक गहरा गया। इंटरनेट पर सर्च करने पर पता चला कि यह कंपनी और संपर्क में आया व्यक्ति फर्जी है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।