दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में प्राणघातक हमले की गंभीर घटना सामने आई है। मेहमूद (42 वर्ष), निवासी ठक्कर ग्राम, नूरानी मस्जिद के पीछे, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ले के कैफ ने मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला किया।
मेहमूद, जो पेशे से आलमारी पेटी बनाने का काम करते हैं, शाम करीब 6 बजे अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोहल्ले के कैफ (खालिक का पुत्र) ने उनसे उनके भतीजे मेहराज के बारे में पूछताछ की। मेहमूद के मेहराज की जानकारी न होने पर कैफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मेहमूद ने गाली देने से मना किया, तो कैफ ने जान से मारने की नीयत से उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार मेहमूद के पेट में हुआ और बचने के प्रयास में उनके दाहिने पैर की जांघ पर भी चाकू का घाव हो गया।
मेहमूद की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने धारा 296 और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक (गोहलपुर) राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो आरोपी की तलाश में जुटी है।