दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर : जबलपुर में आगामी 23 अगस्त को मदनमहल चौक से दमोह नाका तक फ्लाईओवर का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम गुलजार होटल के सामने सड़क पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 20 अगस्त से 23 अगस्त तक यातायात डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।
यातायात पुलिस जबलपुर द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस दौरान विभिन्न मार्गों पर वाहनों का आवागमन निम्नानुसार परिवर्तित रहेगा—
1-छोटीलाईन से डायवर्सन-
छोटीलाईन चौक से मेडीकल की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बंदरिया तिराहे ग्रेनेड चौक, शक्तिभवन होकर डीआईजी कार्यालय से शक्तिनगर चौराहा एलआईसी होकर गेडीकल की तरफ जा सकते है।
2-मदनमहल चौराहे से डायवर्सन
छोटीलाईन चौक की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मदनमहल चौराहे से घूमकर एलआईसी तिराहे से शक्तिनगर चौराहे से डीआईजी कार्यालय, ग्रेनेड चौक, वंदरिया तिराहे होकर सदर बाजार की ओर या मदनमहल स्टेशन अण्डर ब्रिज से शहर की ओर जा सकते है।
3-एलआईसी तिराहे से डायवर्सन मेडीकल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन
एलआईसी से शक्तिनगर चौराहा से डीआईजी कार्यालय के सामने से ग्रेनेड चौराहा से बंदरिया तिराहे से होकर सदर बाजार एवं शहर की तरफ जा सकेगे।
4- त्रिपुरी चौक से डायवर्सन -
मेडीकल से आने वाले लोडिंग / सिटीबसें त्रिपुरी चौक, पंडा की मढिया, गौतम जी की मढिया कछपुरा होकर शहर की तरफ निकलेगी एवं छोटीलाईन तरफ से सिटीबसें ग्रेनेड चौक, नयागाव, बरगी हिल्स होते हुये जा सकेगीं।
पुलिस ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों से अपील है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
📌 सूचना: यह डायवर्जन 20 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।