दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब पीने के लिये रूपयों की मांग कर विरोध करने पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 3 विधि विवादित बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 4 चाकू भी जप्त किये हैं।
थाना बरगी में 19 अगस्त को गौरव गिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथियों के साथ बरगी डेम घूमने गया था। वहां 6 युवक उनसे शराब के लिये 2 हजार रुपये मांगने लगे, मना करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान दीपक लोधी और साहिल श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह 20 अगस्त को धर्मेन्द्र बेन ने भी रिपोर्ट की कि 18 अगस्त की रात बरगी नगर में बाबू उर्फ कृष्णकुमार और उसके साथियों ने शराब पीने के लिये 500 रुपये मांगे, मना करने पर चाकू से उस पर हमला कर कई जगह चोटें पहुंचा दीं। इस मामले में भी अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पानी की टंकी के नीचे दबिश दी, जहां से बाबू उर्फ कृष्णकुमार धौसेल, अतुल उर्फ गौरव झारिया, अरूण उर्फ अन्नू काला बर्मन और एक 15 वर्षीय बालक पकड़े गये। तलाशी में उनके पास से चाकू मिले। इसके अलावा अन्य दो नाबालिगों को भी शमशान के पास से पकड़ा गया। सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर बाबू, अतुल और अन्नू को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया, जबकि 3 बालकों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।