दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में दीपावली के दौरान शराब पार्टी के लिए पैसे मांगने का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने जब विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की।
अभिषेक सोनकर, निवासी ब्यौहारबाग ने थाना ओमती में रिपोर्ट दर्ज कराई। अभिषेक के मुताबिक, 2 नवम्बर, 2024 की रात वह अपनी एक्सिस मोटरसाइकिल (क्र. सं. एमपी 20 एस एक्स 4195) से मनी मेडिकल से दवाई लेकर घर लौट रहा था। रात करीब 10:30 बजे, जब वह उड़िया मोहल्ला स्थित किशन अखाड़े के पास पहुंचा, तो सोमेन्द्र यादव और उसके साथी जीत यादव ने उसकी मोटरसाइकिल को रोक लिया।
आरोपी ने अभिषेक से दीपावली पर शराब पीने और पार्टी के लिए 5,500 रुपये मांगने शुरू किए। जब अभिषेक ने पैसे देने से इनकार किया, तो जीत यादव ने उसे दाहिने कान में एक जोरदार थप्पड़ मारा। इस पर अभिषेक ने इस घटना के बारे में अपने दोस्त निक्की सोनकर को बताया। जैसे ही निक्की मौके पर पहुंचा, दोनों आरोपी वहां से भाग गए।
अभिषेक की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 126 (2), 119, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी सोमेन्द्र यादव और जीत यादव की तलाश कर रही है।