दैनिक सांध्य बन्धु सतना। रानी बाटड, भाप्रसे (2014), कलेक्टर जिला मैहर ने दिनांक 04-11-2024 से 08-11-2024 तक 5 दिन का अर्जित अवकाश लिया है। इस अवकाश अवधि में, उनके द्वारा दिनांक 01, 02, 03-11-2024 और 09, 10-11-2024 के सार्वजनिक अवकाश को जोड़ते हुए अनुमति प्राप्त की गई है।
अवकाश के दौरान, बाटड का प्रभार अनुराग वर्मा, भाप्रसे (2012), कलेक्टर जिला सतना को अस्थायी रूप से सौंपा गया है। वर्मा अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ इस अतिरिक्त प्रभार का निर्वहन करेंगे।
Tags
madhya pradesh
