Jabalpur News: घोड़ा नक्कास में बदमाशों ने घर पर बरसाए पत्थर, दो भाई घायल ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दीपावली की रात हुए विवाद के चलते बुधवार देर रात गोहलपुर थाना क्षेत्र के घोड़ा नक्कास इलाके में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव कर दिया, जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बदमाशों को घर पर पत्थर बरसाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना की शुरुआत दीपावली की रात हुई, जब घोड़ा नक्कास क्षेत्र में रहने वाले अजय ने अपने पड़ोसी सचिन को  जुआ खेलने से रोका। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन पड़ोसियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।

बुधवार रात, पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सचिन अपने साथियों के साथ अजय के घर पर पहुंचा और घर पर जमकर पत्थरबाजी की। अजय और उसके तीन भाइयों ने अंदर जाकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश घर के अंदर घुस आए और हमला जारी रखा। इस हमले में अजय और विजय नामक भाइयों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।

वायरल हो रहे 14 सेकंड के वीडियो में बदमाशों को अजय के घर पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। घायल अजय ने आरोप लगाया है कि सचिन इलाके का कुख्यात बदमाश है, जो जुआ और सट्टा खिलाने जैसे कामों में लिप्त है। अजय के अनुसार, दीपावली की रात सचिन और उसके साथी उनके घर के पास जुआ खेल रहे थे और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देकर चले गए थे।

गोहलपुर पुलिस ने अजय की शिकायत पर पथराव करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post