Jabalpur News: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी में एक किशोरी की आत्महत्या का मामला सामने आया। ग्राम बसहा निवासी रोहित झारिया, उम्र 21 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक है और आज सुबह करीब 9 बजे अपनी मां दशोदा बाई झारिया, जो सब्जी बेचने का काम करती हैं, को छोड़ने के लिए गोराबाजार गया था। उसी समय उसके पिता का फोन आया, जिन्होंने बताया कि उसकी छोटी बहन मोहनी उर्फ राधिका दरवाजा नहीं खोल रही है।

रोहित ने सोचा कि शायद वह सो रही होगी, लेकिन जब वह जबलपुर से गांव पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, तब भी कोई जवाब नहीं मिला। स्थिति को गंभीर समझकर उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन मोहनी उर्फ राधिका झारिया, उम्र 16 वर्ष, पंखे के कड़े में चुनरी से फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटकी हुई थी।

पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post