Jabalpur News: रांझी में 10 वर्षीय बालक के अपहरण का प्रयास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में गत दिवस देर शाम एक 10 वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की गई। वीएफजे गेट नंबर एक के पास खेल रहे हर्ष रंजन नामक बालक को 4 युवकों ने जबरन बाइक में बैठाने की कोशिश की। बालक के विरोध करने और शोर मचाने पर दो आरोपी भाग गए, जबकि बाकी दो आरोपी उसे उठाकर जमीन पर पटकने में सफल रहे, जिससे बालक को सिर में गंभीर चोट आई।

हर्ष और उसके साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से दो अपहर्ताओं को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में अधारताल निवासी मनीष बेन और अनीश बेन शामिल हैं, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तलाशी के दौरान चाकू बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, मनीष बेन रांझी क्षेत्र का आदतन अपराधी है और हाल ही में अधारताल में रह रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बालक के अपहरण की कोशिश और मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post