दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट की पुलिस टीम ने ग्राम पिण्डरई में देर रात जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पिण्डरई स्कूल के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जुआ खेलते समय पकड़े गए जुआरियों के पास से 4800 रुपये और ताश के पत्ते जप्त किए। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में अंकित लोधी, अमर सिंह लोधी, आशीष लोधी, विजय पटैल, राजेश लोधी, मक्खन लोधी, अनिल लोधी और विपिन लोधी शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम पिण्डरई के निवासी हैं।
आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।