Jabalpur News: जबलपुर में यातायात और अतिक्रमण समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने किया मंथन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की यातायात और अतिक्रमण समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सर्किट हाउस क्रमांक 1 में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने की। इस अवसर पर शहर के प्रमुख स्थानों और विधानसभा क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने तथा अतिक्रमण हटाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में यातायात सुगमता के लिए वन वे रोड, डायवर्सन पॉइंट, और लेफ्ट टर्न जैसे विकल्पों पर मंथन किया गया। साथ ही, अतिक्रमण की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए स्थाई समाधान तलाशने पर जोर दिया गया।

बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post