दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। ताहिर अली ने मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में कहा कि उन्होंने यह कदम तन्खा के सम्मान की रक्षा के लिए उठाया है।
ताहिर अली ने कहा कि अब वे प्रोटोकॉल के बंधनों से मुक्त होकर गाजी नगर में चल रहे जुआ, सट्टा और शराब के अवैध कारोबार तथा कांग्रेस को बदनाम करने की साजिशों के खिलाफ खुलकर लड़ेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि गाजी नगर में कांग्रेस की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है। इस साजिश के पीछे कथित बदमाश हीरा गुंडा का हाथ है, जो पहले भी कई थानों में नामजद आरोपी रहा है। ताहिर ने कहा कि यह शख्स सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें चलवाकर सांसद विवेक तन्खा को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है और तन्खा जी को टैग करके उन्हें षड्यंत्र का हिस्सा बताने की कोशिश कर रहा है।
ताहिर अली ने आगे कहा कि सोमवार को हीरा ने अपनी नीचता की हदें पार कर दीं। उसने कथित तौर पर अपनी महिला गुर्गों के जरिए उनकी पत्रकारवार्ता में बाधा डलवाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके "गुरु और आदर्श" तन्खा का नाम किसी गंदी साजिश में घसीटा जाए, इसलिए उन्होंने खुद को पद से अलग कर लिया है। अब वे जबलपुर के संगठित माफिया, स्मैक, जुआ और जमीन कब्जे के नेटवर्क के खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़ेंगे और कांग्रेस की छवि की रक्षा करेंगे।