दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के विवेकानंद नीडम क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने 65 वर्षीय महिला प्रोफेसर से सोने की चेन लूट ली। घटना सुबह 5 बजे उस वक्त हुई जब प्रोफेसर मंदिर जा रही थीं। आरोपियों ने पहले रैकी की, फिर पता पूछने के बहाने चेन पर झपट्टा मार दिया और फरार हो गए। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईपीएस कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. विभा तिवारी रोज की तरह सुबह मंदिर जा रही थीं। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रोका और ‘शर्मा वकील साहब’ का पता पूछा। जब महिला ने अनभिज्ञता जताई, तो पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और दोनों फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश गलियों से निकल भागे थे। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल व आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में सामने आया कि लुटेरे पहले रैकी कर चुके थे और पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया गया।
CSP हिना खान ने बताया कि बदमाशों के चेहरे CCTV फुटेज में स्पष्ट दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।