MP में कोरोना के 5 एक्टिव केस

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और एक्टिव केस की संख्या 1047 तक पहुंच गई है। तीन दिन पहले यह संख्या महज 316 थी। मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। राज्य में कुल 5 एक्टिव केस हैं, जिनमें 4 इंदौर और 1 उज्जैन से सामने आए हैं।

मामलों में बढ़ोतरी के पीछे वायरस के नए म्यूटेंट और JN.1 जैसे सब-वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। विशेषज्ञ इसे तेज़ी से फैलने वाला लेकिन गंभीरता में कम मान रहे हैं। फिर भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में सतर्कता और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारियां न के बराबर हैं।

भोपाल के सरकारी अस्पतालों को अब तक स्वास्थ्य विभाग से जांच के स्पष्ट निर्देश नहीं मिले हैं। जेपी और हमीदिया अस्पताल केवल आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जबकि गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित वायरोलॉजी लैब ने आरटी-पीसीआर किट की मांग की है। प्रदेश को WHO की तरफ से 5 करोड़ की लागत की जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन दी गई थी, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा।

एम्स भोपाल ने जरूर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी है और एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाई है। यहां आइसोलेशन वार्ड और ICU की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर, निजी अस्पतालों में 900 से 1250 रुपये में जांच हो रही है।

इंदौर में चार मरीज होम आइसोलेशन में हैं और सभी की हालत ठीक है। वहीं, उज्जैन में जांच ही नहीं हो रही और गाइडलाइन का इंतजार है। ग्वालियर में भी जांच सीमित है, लेकिन एक कोविड वार्ड जल्द शुरू करने की बात कही गई है। जबलपुर में अभी केस नहीं हैं, पर सतर्कता के निर्देश जारी हैं।

आईआईटी इंदौर के एक रिसर्च में यह सामने आया है कि कोविड-19 के कारण साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। यह अध्ययन चार साल चला और इसमें वायरस के विभिन्न वैरिएंट्स के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post