दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शादी से इनकार करना एक महिला की जान ले बैठा। कथित प्रेमी ने तीन साल की मासूम बेटी के सामने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक, मृतका कविता गुप्ता (30) जबलपुर के बलदेव बाग की रहने वाली थी। रविवार शाम वह अपनी तीन साल की बेटी के साथ नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी डैम गई थी। वहां नमन ने उससे शादी करने की बात कही, लेकिन कविता ने स्पष्ट किया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची की मां है, इसलिए शादी नहीं कर सकती।कविता का जवाब सुनकर नमन आपा खो बैठा और अचानक चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। कविता के हाथ, पैर, कमर और पीठ पर एक के बाद एक कई वार किए गए। खून से लथपथ कविता वहीं गिर पड़ी, जबकि उसकी मासूम बेटी चीखने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर पास के गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
108 एम्बुलेंस से कविता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां करीब चार घंटे तक ऑपरेशन चला, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गई। मंगलवार को उसने अंतिम सांस ली।
एसआई सरिता पटेल ने बताया कि कविता और नमन पिछले दो साल से परिचित थे और एक साल से उनके बीच प्रेम संबंध भी थे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी नमन घटना के बाद से फरार है, जिसे पकड़ने के लिए बरगी पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं, मृतका के परिजन और स्थानीय लोग इस जघन्य वारदात से आक्रोशित हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Tags
jabalpur