दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के तमाम प्रयासों के बावजूद चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर इलाके से सामने आया है, जहां NSUI के युवा नेता यशु नीखरा पर एक अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला शांति नगर गली नंबर 4 के पास किया गया, जब यशु किसी काम से बाहर निकले थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर ने अचानक पीछे से यशु पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।
सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और NSUI कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई ।