Jabalpur News: शातिर बदमाश मार्शल पॉल एनएसए में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आतंक का पर्याय बन चुका शातिर अपराधी मार्शल पॉल आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके बाद थाना सिविल लाईन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध कर दिया।

मार्शल पॉल, निवासी मॉडल टाउन तिलहरी, थाना गोराबाजार, एक बेहद शातिर और पुराना अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, हत्या का प्रयास, बमबाजी, आर्म्स एक्ट सहित 18 संगीन मामले पंजीबद्ध हैं। वह वर्ष 2012 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। नागरिक उसके आतंक से इतने भयभीत थे कि वे शिकायत तक दर्ज कराने से डरते थे।

आरोपी के निरंतर अपराधों और समाज में उसके खौफ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने एनएसए की धारा 3 सहपठित धारा 2 के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि आरोपी थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 82/25 में भी मार्च माह से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5000 का नकद इनाम घोषित किया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post