दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के प्राथमिक शाला नंदग्राम में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक विनोद मांझी बच्चों के बैग को तकिया बनाकर आराम से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी शर्ट भी उतार रखी थी, और उनके पैरों के पास भी बच्चों के बैग रखे थे। इस घटना से संबंधित वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है, और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है।
शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अतुल चौधरी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद विनोद मांझी को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है। मांझी ने अपनी सफाई में तबीयत खराब होने की बात कही है। हालांकि, बीईओ का कहना है कि इस शिक्षक के खिलाफ पहले भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और पढ़ाई न कराने की शिकायतें मिल चुकी हैं।
मामले की जानकारी तब सामने आई जब बच्चों ने शिक्षक के सोने की बात गांव के कुछ लोगों को बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने कक्षा में सोते हुए शिक्षक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें खेलने के लिए कहकर खुद सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित की है, जो इस घटना की पूरी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी, और जांच के आधार पर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Jabalpur News: शिक्षक ने बच्चों के बैग को बनाया तकिया, शर्ट उतारकर कक्षा में सोते हुए वीडियो वायरल https://t.co/IeaDZnBVhJ pic.twitter.com/WKoNkD3avK
— DAINIK SANDHYA BANDHU (@sandhyabandhu) November 7, 2024