Jabalpur News: एटीएम से पैसे निकालने के दौरान 49,998 रुपये की धोखाधड़ी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना गोराबाजार में एक व्यक्ति के साथ एटीएम के जरिए 49,998 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोबीघाट निवासी विशाल राज मेहरा, उम्र 44 वर्ष, ने लिखित शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे वह एसबीआई चौक, विजयनगर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। जब उसने एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाया, तो पैसे नहीं निकले और उसे एसएमएस के माध्यम से जानकारी भरने के लिए कहा गया।

जैसे ही उसने मांगी गई जानकारी डाली, उसके खाते से अचानक 49,998 रुपये कट गए। जब विशाल ने बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो उसे खाते से इस बड़ी रकम के निकलने की जानकारी मिली। इस धोखाधड़ी की सूचना पर थाना गोराबाजार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ देर रात धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post