दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार शाम कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान छोटी लाईन, गोरखपुर और सदर क्षेत्र का दौरा कर अतिक्रमण और यातायात की समस्याओं का जायजा लिया गया।
कलेक्टर सक्सेना ने निर्देश दिए कि नागरिकों को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से राहत दिलाने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से सर्वे कर क्षेत्रवार योजना बनाएंगे और उसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
कलेक्टर ने कब्जेधारियों से अपील की कि वे स्वयं अपने अस्थाई अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रों में समान दृष्टिकोण रखते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए।नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने बताया कि यातायात समस्या से अधिक प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर की अधोसंरचनात्मक समस्याओं को भी हल करने की योजना बनाई जा रही है।
इस दौरे के दौरान अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur