दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रूपेंद्र साहू को दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। वह हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने सहित 28 गंभीर अपराधों में वांछित था। रूपेंद्र ने 20-25 साल के लड़कों की गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दिया।
खमरिया शराब दुकान के संचालक पर 2 दिसंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जांच में सामने आया कि घटना को रूपेंद्र के गुर्गे और शार्प शूटर आकाश बग्गा ने अंजाम दिया था। हालांकि, संचालक बाल-बाल बच गया।
फायरिंग के बाद पुलिस ने रूपेंद्र और आकाश की तलाश तेज कर दी। जानकारी मिलने पर जब पुलिस सिहोरा के एक खेत में पहुंची, तो रूपेंद्र वहां से फरार हो गया। बाद में सूचना मिली कि वह दिल्ली के एक होटल में छिपा है। पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रूपेंद्र ने 20-25 साल के लड़कों को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल किया। यह गैंग लूट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम देती थी। दो महीने पहले रूपेंद्र ने एक दूध विक्रेता पर चाकू से हमला किया था।
फायरिंग का मुख्य आरोपी आकाश बग्गा अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि रूपेंद्र से पूछताछ जारी है और जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीएसपी विवेक गौतम ने कहा कि रूपेंद्र के बढ़ते अपराधों को देखते हुए उसे जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।