Jabalpur News: तीन वर्षीय बालिका की सफल हृदय सर्जरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत तीन वर्षीय बालिका पार्थवी पटेल की हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जिससे उसे नया जीवन मिला। पाटन तहसील के ग्राम महुआखेड़ा निवासी प्रेम कुमार पटेल की बेटी पार्थवी जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित थी।

महुआखेड़ा में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने आई राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने पार्थवी की हालत का पता चलने पर उसे जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों से पुनः परीक्षण कराने की सलाह दी। जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सुभाष शुक्ला के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह पर पार्थवी के हृदय की सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत प्रकरण तैयार किया गया। उसे दमोह नाका स्थित मेट्रो हॉस्पिटल, जबलपुर रैफर किया गया, जहां 11 दिसम्बर को उसकी सफल हृदय सर्जरी की गई।

सर्जरी का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया गया। पार्थवी की सफल सर्जरी के बाद उसके माता-पिता और परिवारजनों ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post