दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर की एक्सिस गाड़ी, दो मोबाइल और 500 रुपये नगद जप्त किए।
थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चौकी गौर को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एकता मार्केट से एक न्यू ब्लू रंग की एक्सिस गाड़ी में दो व्यक्ति शराब लेकर मंगेली बायपास की ओर जा रहे हैं और पसरिचा होटल के पास किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पसरिचा होटल के पास दबिश दी और वहां रोड़ किनारे खड़ी एक्सिस गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों को पुलिस को देखकर भागते हुए देखा।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान सुरेश उर्फ पप्पू ठाकुर (24 वर्ष) और प्रदीप उर्फ लवकुश यादव (26 वर्ष) के रूप में बताई, जो दोनों ही परियट पिपरिया थाना पनागर के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली और एक्सिस गाड़ी में पीछे बैठे प्रदीप उर्फ लवकुश यादव से एक थैला बरामद किया, जिसमें चार पन्नियों में 15-15 लीटर की कच्ची शराब भरी हुई थी, कुल 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। इसके साथ ही बिना नंबर की एक्सिस गाड़ी, दो मोबाइल और 500 रुपये की नगदी भी बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।