Jabalpur News: बारिश की संभावना के मद्देनज़र उपार्जन केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे शनिवार और रविवार को उपार्जन केन्द्रों पर धान लेकर न पहुंचे।

कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों की धान उपार्जन केन्द्र पर रिजेक्शन के कारण या तुलाई न होने के चलते पड़ी हुई है, वे धान को बारिश से बचाने के उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि खुले में रखे हुए धान को तत्काल गोदाम में शिफ्ट करें या बारिश से सुरक्षा के अन्य उपाय सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही के कारण धान भीगती है या खराब होती है, तो इसे जानबूझकर गैर-एफएक्यू धान को खपाने का प्रयास माना जाएगा। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों और जेएसओ को तत्काल उपार्जन केन्द्र पहुंचकर उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post