Jabalpur News: सूने मकान का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थानांतर्गत पारस कॉलोनी में एक सूने मकान का ताला तोड़ कर किसी चोर ने डेढ़ लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पीड़ित सियाराम फार्म हाउस पारस कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय राधा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। गत दिवस वह अपने भाई उमाशंकर के घर सिहोरा मिलने गई थी। घर पर भतीजा प्रियांश था जो भूख लगने के कारण घर से शाम 7 बजे नाश्ता करने निकला था। वह आधे घंटे बाद जब वापस घर लौटा तो देखा किचन का दरवाजा खुला हुआ था अंदर कमरे में रखी अलमारी का कुंदा टूट कर गिरा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था। भतीजे ने फोन पर घर लौटीं राधा गुप्ता ने पाया कि अलमारी के लॉकर में थैले में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे जबकि थैला पलंग पर खाली पड़ा था। थैले के अंदर रखे सोने का हार, 4 नग चूड़ी, 2 जोड़ी टॉप्स, झुमकी, अंगूठी, मंगलसूत्र काली गुरिया में गुथा हुआ, चांदी की बिछिया तीन जोड़ी, एक जोड़ी पायल, सोने की पॉलिश चढ़ा गुच्छा गायब था। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post