दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र में बिलहरी निवासी श्रीमती जगदीप दुवे (44) के साथ फर्जी कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता, जो शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में कार्यरत हैं, ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
15 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने फेडेक्स कूरियर कंपनी का अधिकारी बनकर जगदीप को फोन किया और बताया कि उनके नाम से मुम्बई से ताइवान भेजा जा रहा एक पार्सल अवैध वस्तुओं के कारण पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच के एक फर्जी अधिकारी विक्रम सिंह राठौर से कराई गई, जिसने जगदीप को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी।
फर्जी अधिकारी ने पीड़िता से कहा कि उनके नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाए गए हैं और उनसे बचने के लिए 10 लाख रुपये एक दिए गए खाते में ट्रांसफर करने होंगे। 18 अक्टूबर को पीड़िता ने डर के कारण आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पैसे वापस न मिलने पर जगदीप को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।