दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में एक सूने मकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता श्रीमती सीमा झारिया (47) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सीमा झारिया अपने मायके बरेला गई थीं। आज सुबह एक डिलीवरी बॉय ने फोन कर बताया कि पार्सल देने आया है और घर का दरवाजा खुला है। यह सुनकर सीमा तुरंत अपने घर पहुंचीं। घर की तलाशी लेने पर पाया कि रियलमी कंपनी का टैबलेट, सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, चेन, टॉप्स, चांदी का कमरबंद, पायल और चाबी का गुच्छा गायब था।
सीमा की शिकायत पर गोहलपुर पुलिस ने धारा 331 और 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।