दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाने में आज एक गंभीर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल यादव (31 वर्ष), निवासी एलआईसी के सामने भारत कालोनी इंद्राबस्ती ने बताया कि 30 नवम्बर 2024 की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी चीकू, वासू अन्ना, यूवी और दीपक साहू नामक चार लोग आए और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। राहुल ने रुपये देने से मना किया तो चारों ने उसे गाली-गलौज करते हुए झूमाझपटी शुरू कर दी।
राहुल की बहन सिरजावती यादव ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो चीकू और वासू अन्ना ने उसे थप्पड़ मारे और गिरा दिया, जिससे राहुल के पैर में चोट आ गई। इसके बाद चीकू ने चाकू से राहुल की दाहिनी जांघ पर हमला किया। सिरजावती को भी बचाव के दौरान दोनों पैरों और हाथों में चोटें आईं। घटना के बाद चारों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
राहुल ने तुरंत गढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है। पुलिस आरोपी व्यक्तियों की तलाश कर रही है।