दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की ट्रॉली के नीचे छिपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर करने वाले युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक ट्रेन के पहियों के बीच सफर करता नजर आ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, युवक को इटारसी से जबलपुर तक की यात्रा के दौरान स्टेशन आउटर पर पकड़ लिया गया था। लेकिन पूछताछ के दौरान वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।
बीते गुरुवार शाम पाटलिपुत्र ट्रेन के आउटर पर पहियों की जांच कर रहे कर्मचारियों ने युवक को कोच के नीचे बैठे हुए देखा। तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों को बुलाया गया, और युवक को बाहर निकाला गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि युवक विक्षिप्त लग रहा था और पूछताछ के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था। इसी बीच वह मौके से फरार हो गया। रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।