Jabalpur News: गोवंशों से भरा ट्रक पलटा, कई गोवंशों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा गोवंशों से भरा ट्रक सोमवार सुबह बोरिया ग्राम के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कई गोवंशों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कंटगी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गोवंशों को ट्रक से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक बोरिया गांव के पास पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। ट्रक में लगभग 35 से अधिक गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें दमोह की ओर ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी पर बजरंग दल के रघुराज यादव, जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह राजपूत, सुखदेव यादव, राजेश साहू, गोविंद यादव, सचिन सिंह राजपूत, हिमांशु जैन, शिव केदार पटेल, सरपंच महेंद्र जैन, हिमांशु राजपूत, राहुल जैन अदि  कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल गोवंशों को बचाने में मदद की।

कंटगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पशु विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है और मृत व घायल गोवंशों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रक किसका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post