Jabalpur News: 22 किलो 840 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की बैगनार कार जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। काईम ब्रांच और थाना मझगवां पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 22 किलो 840 ग्राम गांजा और बिना नंबर की लाल रंग की बैगनार कार जब्त की है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।

थाना मझगवां क्षेत्र के बरमदाना हनुमान मंदिर के पास मझगवां-सिलौड़ी मेन रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फनवानी टोल नाका की ओर से आती एक लाल रंग की बिना नंबर की बैगनार कार को रोका गया।

कार चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश बर्मन (53 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड नंबर 9, सिहोरा बताया।

पुलिस ने बैगनार कार की तलाशी ली, जिसमें डिक्की में सफेद प्लास्टिक की दो बोरियां भरी हुई थीं। बोरियों को कंबल और चादर से ढककर रखा गया था। जब बोरियां खोली गईं, तो उनमें ब्राउन टेप से लिपटे 22 पैकेट मिले, जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था।

गांजे का वजन 22 किलो 840 ग्राम पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा और बैगनार कार को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 8 और 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और इसे कहां ले जा रहा था। साथ ही, अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post