दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। औरिया मटर मंडी में व्यापारियों और पल्लेदारों ने मंडी की अव्यवस्थाओं और कीचड़ से परेशान होकर किसानों का माल लेने से इनकार कर दिया है। मंडी में सुविधाओं के अभाव और सफाई व्यवस्था की खराब हालत के कारण पल्लेदारों ने भी काम करना बंद कर दिया है, जिससे मंडी में कामकाज ठप हो गया है।
व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से मंडी में बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए। किसानों ने भी इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है, क्योंकि उनके माल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है और फसल मंडी में खराब हो रही है।
पल्लेदारों ने चेतावनी दी है कि जब तक मंडी में सफाई और अन्य सुविधाओं को बहाल नहीं किया जाता, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की जा रही है।
Tags
jabalpur