दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस ने शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ई- रिक्शा पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। शहर को तीन अलग-अलग ट्रैफिक जोन में विभाजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत गढ़ा, घमापुर, और मालवीय चौक को यातायात थानों के रूप में चिह्नित किया गया है। यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को उनकी पसंद का जोन चुनने की छूट दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित यातायात थाने में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, प्रत्येक जोन के लिए ई-रिक्शा को अलग-अलग रंगों में बांटा जाएगा, जिससे ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके।
शहर में 6000 से अधिक ई-रिक्शा
जबलपुर की सड़कों पर इस समय 6,000 से अधिक ई-रिक्शा हैं, जो अव्यवस्थित ढंग से चलकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इनकी बढ़ती संख्या और बेपरवाह संचालन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस इन पर शिकंजा कसने की योजना बना रही है। यह पहल शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत देने और शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने में सहायक साबित हो सकती है।
Tags
jabalpur