दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 4 किलो गांजा जप्त किया। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने जानकारी दी कि गत दिवस विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोहलपुर निवासी विकास चौरसिया आधारताल तालाब के पास काले रंग के स्कूल बैग में गांजा रखे हुए खड़ा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आधारताल तालाब के पास योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। पुलिस ने घेराबंदी कर विकास चौरसिया को पकड़ लिया, जिसने अपनी पहचान विकास चौरसिया (28 वर्ष), निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर, के रूप में बताई।
तलाशी लेने पर आरोपी के बैग में 4 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजा की आपूर्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है।