Sagar News: पूर्व विधायक के घर में मिले 2 मगरमच्छ, आयकर रेड में 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। मध्य प्रदेश के सागर में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से वन विभाग ने दो मगरमच्छ रेस्क्यू किए हैं। दोनों मगरमच्छों को मेडिकल जांच के बाद किसी डैम में छोड़ा जाएगा। राठौर के घर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ रुपए नकद और बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पूर्व विधायक और बीड़ी-कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों पर हुई छापेमारी में मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी लेन-देन से संबंधित जानकारी भी मिली है। केशरवानी के यहां से 4.70 किलो सोना और 7 लक्जरी वाहन बरामद हुए, जो कर्मचारियों के नाम से खरीदे गए थे।

आयकर विभाग ने 140 करोड़ के नकद लेन-देन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इन ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल विस्तृत जांच जारी है, और संबंधित व्यक्तियों को समन जारी किए जा रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post