दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में बन रहे मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के एलिवेटेड कॉरिडोर में आई दरारों ने विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इसे 800 करोड़ का भ्रष्टाचार बताया है और जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि 7.5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण राजनैतिक लाभ के लिए जल्दबाजी में किया गया, जिससे इसकी गुणवत्ता की अनदेखी हुई। कुछ ही महीनों में इसमें दरारें आ गई हैं, जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती हैं। एसीएस नीरज मंडलोई के निरीक्षण से पहले दरारों को भरने का प्रयास किया गया। निरीक्षण के दौरान दरारों को मामूली बताते हुए अधिकारियों ने इसे सामान्य घटना करार दिया, जिससे हम असहमत है। फ्लाईओवर में आई दरारें भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती हैं।
कांग्रेस ने मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाए। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो हम न्यायालय का रुख करेंगे।