IndiavsEngland T20 : गेंदबाजों की धारदार गेंदबाज़ी और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से जीता भारत


भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में सात विकेट से हराया, 1-0 की बढ़त बनाई

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता: भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए, जिसे भारत ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों पर 79 रन बनाए। संजू सैमसन ने 26 रन बनाकर टीम का अच्छा साथ दिया, जबकि तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल रहे। उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके, जिनमें से दो विकेट उन्होंने तीन गेंदों के अंदर लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए यह मैच मुश्किल साबित हुआ, केवल जोस बटलर (68 रन) ही अपनी टीम के लिए संघर्ष करते नजर आए। हैरी ब्रुक (17 रन) और जोफ्रा आर्चर (12 रन) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए।

चौंकाने वाली बात यह थी कि भारत ने मोहम्मद शमी को इस मैच में प्लेइंग XI में नहीं चुना, जो सभी के लिए एक हैरान करने वाला कदम था। भारत का अगला मुकाबला 27 जनवरी को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post