Jabalpur News: आपके सहयोग से ही जबलपुर बनेगा स्वच्छता में नम्बर वन - निगमायुक्त प्रीति यादव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में शहर को स्वच्छता में देश का नम्बर वन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के तहत निगमायुक्त ने 3 संभागों के वार्डों का दौरा कर नागरिकों से बातचीत की और स्वच्छता को लेकर सहयोग मांगा।

निगमायुक्त ने नागरिकों को अपने घरों के गीले कचरे को हरे डस्टबिन और सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में अलग-अलग रखने की समझाईश दी। उन्होंने घरों पर दस्तक देकर लोगों से अपील की कि वे कचरा केवल नगर निगम की कचरा गाड़ियों में ही डालें और शहर को साफ रखने में सहयोग करें।

दौरे के दौरान नागरिकों ने स्वच्छता के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में 100 प्रतिशत सहयोग का आश्वासन दिया। निगमायुक्त ने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया।

निगमायुक्त ने सी एंड डी प्लांट, एफ.एस.टी.पी., एस.टी.पी., और सार्वजनिक टॉयलेट्स का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, रिकार्ड की स्थिति और रखरखाव की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इमरती तालाब और सामुदायिक प्रसाधन केंद्रों का भी दौरा कर सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया।

स्वच्छता की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अमले को स्थायी रूप से उच्च स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट्स में सुरक्षा और उचित देखरेख सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, सहायक यंत्री आदित्य सिंह बघेल, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post